युवा कांग्रेस द्वारा मौहल्ला किला तिराहा से महाराणा प्रताप चौक तक पैदल मशाल यात्रा निकली गई

खबरे शेयर करे -

युवा कांग्रेस द्वारा मौहल्ला किला तिराहा से महाराणा प्रताप चौक तक पैदल मशाल यात्रा निकली गई

काशीपुर। युवा कांग्रेस द्वारा मौहल्ला किला तिराहा से महाराणा प्रताप चौक तक पैदल मशाल यात्रा शुक्रवार शाम निकली गई। युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल रमनदीप काम्बोज के नेतृत्व में आयोजित इस मशाल यात्रा के दौरान बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच, किसानो के समर्थन, अग्निपथ योजना के खिलाफ, पेपर लीक घोटाले की जांच एवं बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ता किला तिराहा से मेन बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचे। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि भाजपा सरकार युवा, किसान, मजदूर, महिला विरोधी है। अग्निवीर योजना से युवाओं में भ्रम बना हुआ है। कहा कि देश में आज हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। अग्निवीर योजना से देश की सेना तो कमजोर हो ही रही है, वहीं दूसरी ओर अग्निवीर योजना से युवाओं के साथ भी धोखा किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार और सरकारी एजेंसी भी अभी तक उस वीआईपी का नाम नहीं उजागर कर पाई है। जिस कारण अंकिता की हत्या हुई थी, जबकि अंकिता के माता-पिता ने सार्वजनिक रूप से उक्त वीआईपी का नाम भी उजागर कर दिया। लेकिन उसके बावजूद सरकार मौन साधे हुए है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने कहा कि अंकित भंडारी हत्याकांड का राजफाश होना चाहिए। इसमें संलिप्त सफेदपोश बेनकाब होने चाहिए। बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए। महंगाई कम की जाए। यह तमाम समस्या जो आज खड़ी हैं, उनके निस्तारण के लिए जनता से अपील करते हैं कि आने वाले टाइम में कांग्रेस को वोट करें। कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर जिस तरह से अंकिता भंडारी की हत्या हुई, उसकी सीबीआई जांच के लिए लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं। एक वीआईपी का नाम आने के बावजूद केंद्र और राज्य सरकार की नीति इतनी दोषपूर्ण है कि आज उत्तराखंड की बहनें मजबूर हो गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी जी के 70% अध्यादेश के बावजूद यहां स्थानीय लोगों को अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ा है। अफसोस का विषय है कि युवा रोजगार मांगता है लेकिन राज्य सरकार कुंभकर्णी नींद सोती है। सरकार की नीतियों के विरोध में आज यह मशाल यात्रा निकाली गई है। अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि आज जो नफरत हमारे बीच में फैलाई जा रही है, हम उसके खिलाफ हैं। अंकित भंडारी के साथ नाइंसाफी हो रही है। लंबा समय हो गया अभी तक हत्यारा नहीं पकड़ा गया। उसके विरोध में यह मशाल यात्रा निकाली जा रही है। आमजन से अपील की कि न्याय का साथ दीजिए। वरिष्ठ नेत्री अलका पाल ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। अंकिता भंडारी हत्याकांड ने देवभूमि को शर्मशार किया है। इस हत्याकांड की सीबीआई जांच समेत कई अन्य जनहितैषी मुद्दों को लेकर आज मशाल यात्रा निकाली गई है। मशाल यात्रा में हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, विमल गुड़िया, अरुण चौहान,शशांक सिंह, आशीष अरोरा बॉबी, जितेन्द्र सरस्वती,अलका पाल, फिरोज हुसैन, विवेक कौशिक, मुशर्रफ हुसैन, मोहम्मद आरिफ सैफी, वसीम अकरम, सुहेल खान, सारिम सैफी, अनीस अंसारी, विकल्प गुड़िया, अनित मार्कण्डेय, मनीष शर्मा, अक्षित शर्मा, गौरव शर्मा, लवदीप सिंह, साहिल रजा, अब्दुल कादिर, मंसूर अली मंसूरी, विनोद होंडा, अफसर अली, संदीप सहगल, अंचित शर्मा, जतिन शर्मा आदि लोग मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -