



काशीपुर। एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी मां ने पुलिस में तहरीर देकर सकुशल बरादगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश प्रारंभ कर दी है। कमला नगर आगरा निवासी मुन्नी देवी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि करीब दो वर्ष से उसका पुत्र मुकेश गड्ढा कालौनी काशीपुर स्थित ससुराल में रह रहा था। बीती 30 अप्रैल को उससे बात हुई थी। उसके बाद उसका कोई पता नहीं लग रहा है। ससुराल वाले भी कुछ नहीं बता रहे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।