



महिला कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती इंदु मान ने कहा कि काशीपुर में पिछले 4 वर्षों से बन रहा ओवर ब्रिज अब जनता के जी का जंजाल बन चुका है। पूरे 4 वर्षों से प्रत्येक वर्ग काशीपुर के महाराणा प्रताप चौराहे एवं रेलवे लाइन के ऊपर से बन रहे ओवरब्रिज के कारण पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं। आम जनता को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटना का लगातार खतरा बना हुआ है प्रशासन को चाहिए इस कार्य को अति शीघ्र पूरा करें।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों का व्यापार बिल्कुल ठप हो चुका है लेकिन भाजपा के पिछले 5 साल के कार्यकाल में काशीपुर के विधायक ने या मेयर ने इसको समय से पूरा करने की करवाने की कोई पहल नहीं की।
श्रीमती मान ने कहा कि आम जनता जानना चाहती है आखिर जनप्रतिनिधि चुने किस लिए जाते हैं? जनता का वोट बहुत ही कीमती होता है और जनप्रतिनिधि वोट लेकर पिछले बीस वर्षों से घर में बैठे हुए हैं श्रीमती इंदू मान ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों की इच्छाशक्ति बिल्कुल खत्म हो चुकी है उन्हें जनता के विकास से बिल्कुल कुछ भी लेना देना नहीं है अब समय है कि आम जनता समझ जाए और भाजपा के प्रतिनिधियों को सत्ता की कुर्सी से बाहर कर दें।