



किच्छा। ऊधम सिंह नगर की किच्छा विधानसभा मे जिला अधिकारी युगल किशोर पंत एवं एसएसपी बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में रूद्रपुर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से फ्लैग मार्च निकाला गया जोकि डीडीचौक, आवास विकास,सिरौली कला,एमपी चौक के साथ साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुचा जहां पर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि हमने तैयारी पूरी कर ली है।उन्होंने कहा कि आज फ्लैग मार्च कर किच्छा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया है,और लोगों से कोविड 19 के बचाओं एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
युगल किशोर पंत,डीएम,ऊधम सिंह नगर।
बलजिंदर सिंह,एसएसपी।