श्रीराम संस्थान के प्राध्यापक भूपेन्द्र सिंह लटवाल रहे UGC-NET परीक्षा में सफल

खबरे शेयर करे -

श्रीराम संस्थान के प्राध्यापक भूपेन्द्र सिंह लटवाल रहे UGC-NET परीक्षा में सफल

 

 

 

काशीपुर। UGC NET (National Eligibility Test) के घोषित हुए परिणाम में श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर के कम्यूटर विज्ञान विभाग के प्राध्यापक भूपेन्द्र सिंह लटवाल ने परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्थान को गौरान्वित किया है।इनकी मेहनत, लगन व कर्त्तव्यनिष्ठा की समस्त श्रीराम परिवार ने प्रशंसा की है व इस सफलता पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। भूपेन्द्र सिंह लटवाल ने संस्थान के अध्यक्ष, निदेशक, प्राचार्य, फैकल्टी व स्टाफ का आभार व्यक्त किया है। उन्होनें इस सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों एवं श्रीराम परिवार को दिया है ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *