



काशीपुर। मानपुर रोड स्थित राजकीय पाॅलीटेक्निक संस्थान परिसर में आयोजित रोजगार मेले का जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पाॅलीटेक्निक की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी युगल किशोर पंत का स्कूली छात्राओं ने तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मेले में 35 औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने प्रतिभाग किया, जबकि लगभग 1100 लोगों ने मेले में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उपनिदेशक एसके वर्मा, राजकीय पाॅलीटेक्निक खटीमा के प्रधानाचार्य प्रभुनाथ, काशीपुर के प्रधानाचार्य राजकुमार, सल्ट के प्रधानाचार्य एके एस गौड़, रोजगार मेला अध्यक्ष एसके वर्मा आदि मौजूद रहे।