काशीपुर- वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव- 2022 भाजपा की नाकामियों पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के साथ एक नई शुरुआत होगी l उत्तराखंड की जनता को जिस प्रकार से भाजपा ने झूठे वादों से बहला कर सत्ता हथियाई, प्रदेश की जनता अब सबक ले चुकी है l कर्मचारियों और किसानों का शोषण इस सरकार में किसी से छुपा हुआ नहीं है l पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि कर्मचारी और आम जनमानस इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जता रहा है, लेकिन भाजपा सरकार में तस्करों और खनन माफियाओं का बोलबाला है l बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं l वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने कहा कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए उन्होंने कांग्रेस हाईकमान के समक्ष अपना पक्ष नई दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखा है l कांग्रेस हाईकमान का प्रत्येक निर्णय उन्हें स्वीकार होगा l राजनीति में व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर पार्टी हित पर काम करना महत्वपूर्ण होता है l कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षक, कर्मचारी, बेरोजगार, किसान सभी अपने आप को भाजपा सरकार में ठगा हुआ महसूस करते हैं l 2022 विधानसभा का चुनाव भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का चुनाव होगा l