Homeउत्तराखंडपुलिस की बड़ी कार्यवाही, पांच लाख के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पांच लाख के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। पुलिस ने नशे के मकड़जाल के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। एसपी सिटी रुद्रपुर, सीओ ऑपरेशन के निर्देशन में एसओजी व एडीटीएफ की टीम ने चैकिंग के दौश्रान गत दिवस अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा निवासी ट्राजिंट कैम्प थाना क्षेत्र के जगतपुरा से रात्रि 8 बजे बराड़ कालोनी तिराहा रामपुर बार्डर रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से स्विफ्ट कार रंग सिल्वर में नशे के कुल 1473 इंजेक्शन कीमत करीब 500000 (पांच लाख रुपये) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा द्वारा बताया गया काफी समय से नशे का कारोबार कर रहा है, वह थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ०प्र० निवासी सरफराज उर्फ माम असफाक निवासी तेवरखास बिलारी से उक्त नशे के इंजेक्शन लाता है। सरफराज उर्फ माम् नशे का बड़ा कारोबारी बिराली क्षेत्र में डायजायॉम व ब्रोफिन के इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है जो रुद्रपुर क्षेत्र के कई लोगों को सप्लाई करता है। सरफराज उर्प मामू का एक खास आदमी राजू गुमड़िया भी है जो उससे इंजेक्शन लाकर रुद्रपुर काशीपुर क्षेत्र में सप्लाई करता है। कुछ दिन पूर्व में उक्त सरफराज उर्फ मामू से 2100 इंजेक्शान लेकर आया था 1473 इंजेक्शन पकड़े गये बाकी बेच दिये हैं। अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा उपरोक्त रुद्रपुर क्षेत्र में 250 व दिल में 300 रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से बेचता है। गिरफ्तार अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा उपरोक्त व सह सरफराज उर्फ मामू उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उत्तराखण्ड राज्य में दूसरी बार इंजैक्शन की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गयी है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!