Homeउत्तराखंडकिसानों को फसल का उचित दाम मिले : सरस्वती

किसानों को फसल का उचित दाम मिले : सरस्वती

Spread the love

काशीपुर- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने उत्तराखंड सरकार से गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2400/- प्रति कुंतल किए जाने की मांग की। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण सितारगंज और किच्छा में हजारों टन गन्ना डंप पड़ा है। गदरपुर- किच्छा- सितारगंज क्षेत्र के किसान गन्ना ना उतरने के कारण आक्रोशित हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड में गेहूं खरीद नीति में पूरे प्रदेश में 241 क्रय केंद्र खोलने की घोषणा की गई है । जिसमें से सबसे अधिक 168 क्रय केंद्र उधमसिंह नगर में है, क्योंकि तराई का यह इलाका गेहूं और चावल की फसल के लिए मुफीद है,ऐसे में किसानों के हित में सरकार को फैसला करना चाहिए। क्योंकि किसान कोरोना संकट काल और बढ़ते डीजल और खाद के दामों से पूरी तरह उभर निभाया है, ऐसे में जरूरी है कि फसल का उचित दाम उसे प्राप्त हो।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!