Homeउत्तराखंडपढ़िए ...क्रिकेट कोच नवीन टम्टा की टीम ने मचाया धमाल, बनी विजेता...

पढ़िए …क्रिकेट कोच नवीन टम्टा की टीम ने मचाया धमाल, बनी विजेता टीम 

Spread the love

उधमसिंह नगर : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान में जिला क्रिकेट लीग 2022 का फाइनल मैच एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड रुद्रपुर हाइलैंडर क्रिकेट अकैडमी काशीपुर और रुद्रा लायंस क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर के मध्य खेला गया जिसमे क्रिकेट कोच नवीन टम्टा की टीम रुद्रा लायंस क्रिकेट एकेडमी ने धमाल मचाते हुए ट्राफी पर कब्जा जमा लिया इस मैच का शुभारंभ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष अजय तिवारी द्वारा किया गया।

 

 

हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर के कप्तान मोहम्मद नाजिम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और रुद्रा लायंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 50 ओवरों के खेल में रुद्रा लायंस ने 49 ओवर खेलते हुए सभी विकेट खोकर 277 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें काबिल गौतम ने 80 ,दिनेश पवार ने 50, रजत श्रीवास्तव ने 27 ,सौरव नेगी ने 34 और मोहम्मद फहद ने 28 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। हाइलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी की तरफ से अजेंद्र प्रताप सिंह ने 3, बाबुल ने 3,मोहम्मद नाजिम ने 2 विवेक और आर्यन चौधरी 1-1 विकेट लिया।

 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाइलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 250 रन ही बना सके। जिसमें प्रखर वर्मा ने शानदार 98, आदित्य शर्मा ने 69 ,गुरुदत्त ने 28 रन ,चौधरी ने 15 रनों का योगदान दिया । रुद्रा लायंस की तरफ से जगदीश कोश्यारी ने 3 मोहित कुमार और काबिल गौतम ने 2-2 विकेट लिए। केदार मुकाबले में हाइलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी काशीपुर को 27 रनों से हराकर जिला क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया।

 

 

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार काबिल गौतम को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अवनीश सुधा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अवनीश सुधा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दीपक आर्य  को दिया गया। मैच के अंपायर इंद्रनील कर और महेंद्र सिंह रजवार द्वारा निभाई गई। ऑनलाइन स्कोरर यशवीर सिंह और ऑफलाइन  विदिशा कर मैच रेफरी मोहम्मद कादिर खान रहे।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ,विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक पी सी वर्मा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड  व  सुरजीत  सिंह ग्रोवर विशेष अतिथि अध्यक्ष फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के द्वारा  विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की गई।

 

 

इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कई सदस्य ए एस मेघवाल, अजय पांडे, कुमार थापा, दिनेश शर्मा, सीओ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के मोहित डोभाल, जिला संघ देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल,  सचिव चंपावत नीरज वर्मा, एमडी एमेनिटी स्पोर्ट्स अकैडमी सुभाष अरोड़ा, डीपीएस  प्रधानाचार्य  चेतन चौहान, कोषाध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड दीपक मेहरा आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष अजय तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद किया।

 

 

सचिव नूर आलम ने पूरी प्रतियोगिता का ब्योरा रखा और बताया कि इस जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता से 104 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और उधम सिंह नगर प्रीमीयर लीग प्रतियोगिता का आयोजन जून माह में करने की संभावना है इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राहुल पवार, सुमित डोभाल ,आनंद कुमार मौर्य, धीरज, दान सिंह भंडारी, हरेंद्र सिंह पपोला, शैलेंद्र सिंह, तेज बघेल,  पूर्व रणजी खिलाड़ी कुणाल लाल, नवीन टम्टा, संजय ठाकुर, सुधांशु उपाध्याय , जियाउर रहमान, प्रदीप साहू वर्तमान क्रिकेट प्रेमी खेल प्रेमी उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!