काशीपुर। आम की बगिया में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी के प्रधान ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को सूचना दी कि काशीपुर-रामनगर रोड पर लक्ष्मीपुर धनौरी स्थित आम की बगिया में एक युवक द्वारा फंदे से लटककर फांसी लगाई गई है। सूचना मिलते ही कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हुए। जांच पड़ताल में शव 25 वर्षीय बृजेश पुत्र राजपाल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी का होने की बात सामने आयी। बृजेश सोमवार रात 9 बजे से घर से बिना बताए कहीं चल दिया था और आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। प्रथम दृष्टया परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ में फांसी लगाने का कोई संदिग्ध कारण प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।