काशीपुर। डाॅक्टर्स डे के अवसर पर आईएमए काशीपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डा. रवि सहोता को उनके द्वारा लिखित दो शोध पत्रों के अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित होने पर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर चार चिकित्सकों को अच्छी सेवा देने पर सम्मान मिला तो वही डा. गुरपाल सहोता की पुत्री भी सम्मानित हुई। काशीपुर के आईएमए हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी नें शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि चिकित्सक के लिए चिकित्सा सेवा और मानवता से बढ़कर कोई कार्य नहीं हैं। इसलिए आज के दिन सभी चिकित्सक, चिकित्सा सेवा का व्रत लेकर मानवता की सेवा में लगते हैं। चिकित्सकों के लिए मानवता के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईएमए के प्रांतीय अध्यक्ष डा. अरविंद शर्मा ने सभी चिकित्सकों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा. भारत भूषण। डाक्टर अरुण पचैरी, डा. रंजन शर्मा, डा. अनुराग वर्मा व डा. रचना माथुर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईएमए के सभी पदाधिकारी और शहर के सभी डाॅक्टर्स मौजूद रहे।