क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई साइकिल रैली

खबरे शेयर करे -

*क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई साइकिल रैली*

 

 

 

नगर निगम काशीपुर, प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर, देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ मनाने के लिए, एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली को नगर के प्रथम नागरिक श्रीमती उषा चौधरी महापौर, नगर निगम काशीपुर, नगर के वरिष्ठ उद्योगपति श्री योगेश जिंदल जी, काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के संरक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी श्री विजेंद्र चौधरी जी के द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस आयोजन में नगर के प्रतिष्ठित जनमानस के साथ नगर के एसडीएम श्री अभय प्रताप सिंह, एसपी सिटी श्री चंद्र मोहन सिंह, तहसीलदार काशीपुर श्री फाउंडेशन से श्री सर्वेश बंसल अध्यक्ष, गौरव गुप्ता उपाध्यक्ष, वीरेंद्र गर्ग ,शशिकांत गुप्ता अर्चना लोनी आदि ने साइकिल रैली की अगुवाई करी। साइकिल रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई मेन बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक होते हुए अली खान, गंगे बाबा रोड, मानपुर रोड, नई बस्ती, रामनगर रोड, चीमा चौराहा, कोर्ट रोड होते हुए आनंद हॉलिडे होम पर समाप्त हुई।

साइकिल रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे गूंजते रहे, नगर के निवासियों ने नारों के साथ एवं तालियां बजाकर साइकिल रैली का स्वागत किया।

समापन के समय नगर आयुक्त श्री विवेक राय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस रैली में आई हुई अपार जनसमूह से अनेकता में एकता को बल मिला है एवं लोगों में अपने घर पर तिरंगा लहराने की अलख जली है, इस भावना को कायम रखना है और हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा लहराना है। उन्होंने सभी नगर वासियों ,फाउंडेशन के सदस्यों को 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम में नगर निगम पहुंचने के लिए आमंत्रित किया है। नगर आयुक्त महोदय ने काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन एवं नगर निगम काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर विद्यालय कला प्रतियोगिता की प्रदर्शनी में आने के लिए सभी का आह्वान किया है, यह प्रदर्शनी चंद्रावती गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 17 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से आरंभ होगी जहां सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं उत्तम कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा।

नगर के उप जिलाधिकारी महोदय ने सभी से अपील की कि सभी अपने घर पर तिरंगा लहराए और इसका सम्मान करें।

महापौर श्रीमती उषा चौधरी जी ने काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के सभी सदस्यों एवं रैली में आए हुए अपार जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा की स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाना है।

फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं 17 अगस्त 2022 को दोपहर 12:00 बजे होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह एवं कलाकृतियों के प्रदर्शन में सभी के सभी को आमंत्रित किया, यह आयोजन नगर निगम काशीपुर एवं काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चंद्रावती तिवारी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में होना है। आज की हर घर तिरंगा साइकिल रैली का सफल आयोजन नगर आयुक्त नगर निगम श्री विवेक राय एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सर्वेश बंसल जी के कुशल नेतृत्व में हुआ है जिसकी चर्चा पूरे नगर में हो रही है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *