



बारिश के चलते नगर क्षेत्र में कई जगह जलभराव से लोगों को हुई परेशानी
काशीपुर। आज सुबह से हो रही बारिश के चलते नगर क्षेत्र में कई जगह जलभराव से लोगों को दिक्कत पेश आई। मुख्य बाजार में बारिश का पानी दुकानों के अंदर घुसने से व्यापारियों का काफी नुकसान हो गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश होने से रतन रोड, पोस्ट आॅफिस रोड, पार्क रोड, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, टांडा उज्जैन, मुरादाबाद रोड, डिजाइन सेंटर के समीप, महेशपुरा पुलिया, लक्ष्मीपुर पट्टी, काली बस्ती, मुंशीराम चैराहा, पटेल नगर, पंजाबी सराय, काजीबाग, किला व अल्ली खां समेत शहर के कई इलाको में जलभराव हो गया। दुकानों के अंदर पानी घुसने से व्यापारियों में खासा रोष देखा जा रहा है। वहीं नगर निगम द्वारा हर बार मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं लेकिन इस बार भी नगर निगम के सभी दावे बरसात में धराशायी होते दिखाई दिए।