*रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल*
काशीपुर। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, तहरीर पर पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में शुगर फैक्ट्री रोड निवासी अभय प्रजापति ने कहा कि उसके पिता रामलाल बीती 19 जुलाई को प्रात: साढ़े दस बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। महाराणा प्रताप चौक के समीप ओवरब्रिज पर चढ़ते समय रोडवेज बस संख्या-यूपी 21-2274 के चालक ने उसके पिता रामलाल की बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद रोडवेज चालक बस लेकर फरार हो गया। उसने अपने पिता को रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अभय की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।