



काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी0एड0 विभाग द्वारा ’विश्व पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया एवं विकास और पर्यावरण विषय के अन्तर्गत पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचारों को अभिव्यक्त किया तथा पर्यावरण सम्बन्धी ज्वलन्त समस्या पर अपने तर्क एवं सुझाव भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर बीएड. विवभागाध्यक्ष एवं समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने दी।