



स्टेपिंग स्टोन मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा होटल अनन्या में *नन्ही उड़ान* कार्यक्रम किया गया आयोजित
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित स्टेपिंग स्टोन मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा होटल अनन्या में *नन्हीं उड़ान* कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकगण ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में वर्तमान परिवेश में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार व उनके सामने आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं, युवतियों व बच्चियों से साहसी बनने का आहवान किया गया। उन्हें बताया गया कि यदि हम यह जान, मान और ठान लें कि हमें अपनी रक्षा स्वयं करनी है तो कोई भी विपत्ति आपका बाल-बाँका नहीं कर सकेगी। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुनीता बिष्ट, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आनंद रावत, दिनेश रावत, सूरज सिंह बिष्ट (मैनेजमेंट), श्रीमती ज्योत्सना, दीपा मलेठा, निधि सिंह, अंजना सिंह, अनिता सुंदरियाल, सपना नेगी, कु. दीक्षा थापा, कविता अधिकारी व श्वेता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।