Homeउत्तराखंडउधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 ग्राम स्मैक के साथ 01...

उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 ग्राम स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की ANTF टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में ANTF उधम सिंह नगर व थाना रुद्रपुर पुलिस ने साथ मिलकर संयुक्त चैकिंग कर UNITY कॉलेज मेन हाईव पर एक सन्दिग्ध मो०सा० संख्या UK06BA-8778 स्प्लेण्डर को रोका तो मो0सा0 सवार व्यक्ति एकदम से मो0सा0 को वापस गदरपुर की ओर मोड़ने का प्रयास किया तो हड़बड़ाकर मो०सा० सहित गिर पड़ा। जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पकडकर भाग रहे सन्दिग्ध व्यक्ति जिसने अपना नाम साजन गुप्ता पुत्र शान्ति लाल गुप्ता निवासी करतारपुर रोड गुरुद्वारे के पास थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर बताया। जामा तलाशी में इसके पास 01 अदद मोबाइल फोन OPPO कम्पनी तथा 1 अदद मो0सा0 स्पलेण्डर व पहने हुए नेकर के जेब से 50 ग्राम अवैध स्मैक व 320 रुपये नगद बरामद हुए । अवैध स्मैक के सम्बन्ध में पूछा तो उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं गदरपुर करतारपुर रोड का निवासी हूं और मैं गदरपुर / रुद्रपुर क्षेत्र में स्मैक बेचता हूं तथा यह स्मैक में गदरपुर करतारपुर रोड निवासी शाकिर उर्फ नकटा की पत्नी शाईन से लेकर आता हूँ। जब शाईन के यहां स्मैक खत्म हो जाती है तो मैं पश्चिमी फतेहगंज से मतलूम और अनवर लंगरा से लेकर आता हूं। अभियुक्त साजन गुप्ता के विरुद्ध धारा 8/21/60 NDPS ACT का अभियोग एफ. आई. आर. न0- 562/2022 थाना रुद्रपुर पर पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- साजन गुप्ता पुत्र शान्ति लाल गुप्ता निवासी करतारपुर रोड गुरुद्वारे के पास थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर

वरामद माल —

1- 50 ग्राम अवैध स्मैक
2-01 अदद मो0सा0 स्प्लेण्डर
3-01 अदद मोबाइल फोन OPPO कम्पनी
4- 320 रुपये नगद


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!