किच्छा। उत्तराखण्ड के विजन में कार्य कर नशा मुक्ति व नशे के अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में दौरान चेकिंग दिनांक 24-05-2023 को अभि0 का घर वार्ड न018 सिरौलीकला से सागर कश्यप पुत्र सतपाल कश्यप निवासी महेंदी बजर थाना मुसाझाग जिला बदायूँ उ0प्र0 हाल निवासी वार्ड न0 18 सिरौलीकला पुलभट्टा के कब्जे से 113 ग्राम अवैध अफीम मय 1.5 किलोग्राम अवैध डोडा मय 4200 रू0 तथा एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुया । पूछताछ में पकडे गये व्यक्ति सागर कश्यप ने बताया कि सागर कश्यप ने बताया कि मै अफीम खाता हूँ और मूल रुप से मूसाझाग बदायूँ के रहने वाले हुँ मेरी मां ने सतपाल कश्यप के साथ दूसरी शादी की है मुसाझाग से अपने रिश्तेदारो से डोडा और अफीम खरीदकर मै और मेरा पिता सतपाल कश्यप पुत्र अजुद्धी प्रसाद मिलकर सिरौली क्षेत्र में ट्रक ड्राइवरो को बेचते है और पूर्व में NDPS के मुकदमों में हम दोनो पिता पुत्र जेल जा चुके है तथा ये कुल 4200 रुपये नकद डोडा और अफीम बेचकर कमाये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त व फरार अभि0 के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 98/2023 धारा 8/18/27/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा अफीम की कीमत तथा डोडा की कीमत 01 लाख रूपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
सागर कश्यप पुत्र सतपाल कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी मेहदी बजर थाना मुसाझाग जिला बदायूँ उ0प्र0 हाल निवासी वार्ड न0 18 सिरौलीकला पुलभट्टा जिला उ0सि0 नगर
फरार अभि0गण
सतपाल कश्यप पुत्र अजुद्धी प्रसाद निवासी महेंदी बजर थाना मुसाझाग जिला बदायूँ उ0प्र0 हाल निवासी वार्ड न0 18 सिरौलीकला पुलभट्टा जिला उ0सि0नगर
बरामदगी:- 1. लगभग 113 ग्राम अफीम 1.5 किलोग्राम डोडा कीमत करीब 1 लाख रुपये 2-4200 रू0 नगर, 01 इलैक्ट्रानिक तराजू