कमिश्नर दीपक रावत ने UPSC परीक्षा में 39वीं रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर। मण्डलायुक्त दीपक रावत ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में पहले ही प्रयास में 39वीं रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा नरूला पुत्री श्री विपिन नरूला, माता शारदा नरूला के निवास स्थान ईश्वर कालोनी रूद्रपुर पहुंचकर बुके व मोमेन्टो देकर शुभकामनाएं व बधाई दी। मण्डलाआयुक्त ने सभी छात्र-छत्राओं के लिए कहा कि जरूरी नही है कि हम बड़े-बड़े शहरो में जाकर ही परीक्षाओं की तैयारियां करें तभी हम सफल होंगे अगर मन में ठान लें कि हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही है तो कोई भी काम मुश्किल नही है। श्री रावत ने गरिमा नरूला व उनके माता-पिता से बातचीत की। आयुक्त ने गरिमा के घर पर ही पढ़ने व उनके इस सफलता को पाने के संर्घष को युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। बातचीत के दौरान बताया कि गरिमा ने शुरूआती पढ़ाई आरएएन स्कूल से की व 2017 में इंटर में उधमसिंह नगर टॉपर भी बनी। मण्डलाआयुक्त ने समस्त नरूला परिवार को बधाई देते हुए खुशी जताई।


इस अवसर पर बधाई देने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, एडीएम जयभारत सिंह, एसडीएम मनीष बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल के साथ ही अन्य सम्बन्धीगण उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *