व्यापारी नेता हिमांशु मिड्ढा हुए विधायक शिव के, विधायक कार्यालय पर माला पहनाकर शिव अरोरा ने दिलाई भाजपा की सदस्यता

खबरे शेयर करे -

व्यापारी नेता हिमांशु मिड्ढा हुए विधायक शिव के, विधायक कार्यालय पर माला पहनाकर शिव अरोरा ने दिलाई भाजपा की सदस्यता

रुद्रपुर। भाजपा विधायक शिव अरोरा की कार्यशैली से प्रभावित होकर लगातार आये दिन एक के बाद एक लोग भाजपा का दामन थामने मे लगे है, तो वही विधायक कार्यालय पर व्यापारी नेता समाजिक कार्य मे सक्रिय रहने वाले हिमांशु मिड्ढा (आशु ) भाजपा मे शामिल हों गये, इससे पहले 2022 विधानसभा मे पूर्व विधायक के चुनाव मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले अब विधायक शिव अरोरा के हों गये, वही विधायक शिव अरोरा ने आशू मिड्ढा को माला पहनाकर स्वागत किया, विधायक ने कहा आप पार्टी हित मे लगतार कार्य करते हुए भाजपा को मजबूत करने का कार्य करे, वही हिमांशु मिड्ढा ने कहा की वह पूरी निष्ठा के साथ विधायक शिव अरोरा व भाजपा पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

इस दौरान भाजपा नेता सोनू अनेजा, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, किरन विर्क, मनोज मदान, राजीव कामरा, सोनू खुराना व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -