मोर्टार फटने से 08 लोग बुरी तरह घायल

खबरे शेयर करे -

मोर्टार फटने से 08 लोग बुरी तरह घायल

देहरादून- थाना रायपुर क्षेत्र स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर सैन्य मोर्टार बम ब्लास्ट होने से 08 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ब्लास्ट होने से सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को तत्काल पुलिस द्वारा दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना रायपुर पुलिस के अनुसार इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति का हाथ उड़ गया है और अन्य के कुछ शरीर के अन्य गंभीर अवस्था में है।

मालदेवता फायरिंग रेंज से कबाड़ी मोर्टार उठा लाया था..

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन लाल ने बताया कि मालदेवता इलाके के सैन्य फायरिंग क्षेत्र से कबाड़ी मोर्टार बम उठाकर लाया था.आज दुकान पर जैसे ही काबड़ी उस मोटर्रा को तोड़फोड़ कर रहा था. तभी मोर्टार बम ब्लास्ट हो गया और पांच लोग पूरी तरह से घायल हो गए.. पुलिस व फायर टीम मौके जांच पड़ताल में जुटी है।


खबरे शेयर करे -