मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग में 100 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

खबरे शेयर करे -

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग में 100 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

काशीपुर मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में ऑल जापान शेकी काई कराटे डू इंडिया के सौजन्य से एक दिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन मंगलवार को हुआ। जिसमें काशीपुर के मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से काता व कुमीते की परीक्षा के साथ-साथ मौखिक परीक्षा भी ली गई। ग्रेडिंग परीक्षा को ऑल जापान शेकी काई कराटे डू इंडिया और तकनीकी निदेशक एवं परीक्षक सिंहान मोहम्मद नासिर एवं सेंसई काजल (ब्लैक बेल्ट फर्स्ट तेंसिकन कराटे फेडरेशन) सेंसई नरेंद्र सिंह तथा मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के दिशा निर्देशन में संचालित की गई। इस परीक्षा में 46 खिलाड़ी सफल हुए, इसमें येलो बेल्ट के 19 खिलाड़ी,ऑरेंज बेल्ट के 18 खिलाड़ी, ग्रीन बेल्ट के 6 खिलाड़ी, ब्लू बेल्ट के 05 खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि एक खिलाड़ी ने ब्राउन बेल्ट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गौरव गर्ग जी, सिंहान मोहम्मद नासिर ,सेंसई काजल ,सेंसई नरेंद्र सिंह व अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने सभी सफल खिलाड़ियों को बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। सिंहान मोहम्मद नासिर ने आत्मरक्षा के कुछ तरीके बताए एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। येलो बेल्ट ग्रेडिंग उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों में रिद्धि चौहान, भूमिका, नैनी माहेश्वरी, आरोही, नविका चौहान, अब्दुल्ला, वंश चौहान, अनुष्का यादव, आदित्य सैनी, प्रयाग अरोड़ा, मोहम्मद अरमान, गुरजोत, आण्वी सैनी, कनिष्का, शिवांश, इकरा, कुणाल रूद्र सोनी । ऑरेंज बेल्ट में अनिकेत यादव, महिमा सिंह, जायना अकरम, मानवी राज, पारस जैन, आलिया ज़िरानी, दक्ष चंद्रा, शिव शर्मा, दिव्यांश गुप्ता, आरोही नेगी, वंश कुमार सिंह, काशवी साहनी, अब्दुल मन्नान, शिवांश तिवारी, अनाया, सुखमन, मन्नत गर्ग, प्रनिका, वैष्णवी। ग्रीन बेल्ट में अमन रहमान, स्तुति पसबोला, रुद्राक्ष माटा, सिद्धार्थ, युगांश गर्ग, अवनी माहेश्वरी और गौरांश उपाध्याय ने ब्राउन बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की। अनुत्तीर्ण खिलाड़ी आगामी बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में दोबारा प्रतिभाग करेंगे। कराटे बेल्ट ग्रेडिंग के समापन के अवसर पर खिलाड़ियों को कलर बेल्ट प्राप्त होने पर सभी खिलाड़ियों के चेहरे खिले। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधिका श्री मती शिल्पी गर्ग जी,प्रधानाचार्य डॉक्टर गौरव गर्ग जी,सिंहान मोहम्मद नासिर ,संसाई काजल ,संसई नरेंद्र सिंह, सभी अभिभावकों एवं मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के सभी अध्यापकों ने बधाई दी।
विद्यालय के कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों ने सिंगल टाइल्स तोड़कर एवं कक्षा चार और पाँच के विद्यार्थियों ने डवल टाइल्स तोड़कर तथा कक्षा 6, 7 और 8 के विद्यार्थियों ने चार – पाँच जलती हुई टाइल्स को एक ही कराटे में तोड़कर अद्भुत करतब दिखाया।
और कई बच्चों ने हवा में डावल फ़्लिंग किक लड़कियों ने सेल्फ डिफेंस में पंचिंग, नोकिंग, ब्लॉक दिखाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और यह संदेश दिया कि हम लड़कियां अपनी रक्षा स्वयं कर सकती हैं।


खबरे शेयर करे -