



काशीपुर। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली को मिल रहा जनता का पूर्ण समर्थन एवं आशीर्वाद से उनकी जीत पक्की है। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली के नामांकन के पश्चात श्री बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली ने कहा कि आने वाली 14 फरवरी को होने वाले मतदान में जनता-जनार्दन कांग्रेस भाजपा को नकारते हुए ,आम आदमी पार्टी, की जीत दिलाने के लिए मन वना चुकी है । आम आदमी पार्टी नेत्री उर्वशी दत्त बाली ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाओं का शोषण हो रहा है। प्रदेश की जनता देख रही है कि जो विकास महिलाओं व युवाओं के लिए भाजपा व कांग्रेस की सरकारों में होने चाहिए थे वह मात्र कोरी बयानबाजी में सिमट के रह गए हैं। आज देश की जनता दिल्ली में ,आप पार्टी, द्वारा जमीनी स्तर से विकास किया जा रहा है,उस विकास को जनता भी भली-भांति समझ रही हैं आप की सरकार में महिलाओं की सुरक्षा लेकर प्रत्येक वर्ग की जनता को खुशहली जीवन दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी के विधायक के क्रियाकलापों को देख चुकी है विकास के नाम पर वोट बटोरने वाली भाजपा ने अभी तक महिला वर्ग के लिए कोई योजना कोई उद्योग धंधा क्षेत्र में स्थापित किया जनता आज इनसे सवाल भी पूछेगी। भाजपा व कांग्रेस में प्रदेश की महिलाएं मौजूदा सरकार में दर-दर भटक रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में महिलाओं को बेरोजगारी भत्ता, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, व अन्य प्रकार से समय-समय पर विभिन्न रोजगार के लिए सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है जनता भी उन योजनाओं का लाभ उठा रही है। आप पार्टी नेत्री उर्वशी दत्त बाली ने क्षेत्र की सम्मानित माताओं एवं बहनों से आग्रह करते हुए कहा कि इस बार आप प्रत्याशी दीपक बाली को जीत दिलाकर क्षेत्र के विकास को धरातल पर स्थापित करने के लिए आगे आना होगा । जिससे महिलाओं के लिए काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं सके, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का वादा है कि काशीपुर में महिलाओं के लिए तमाम रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिससे भाजपा सरकार की महंगाई के चाबुक से बचा जा सके उन्होंने कहा कि आज महंगाई की मार से जनता त्राहि-त्राहि है और परिवार का एक सदस्य घर का भरण पोषण करने में असमर्थ महसूस करता है परंतु महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे तो परिवार के दोनों सदस्य रोजगार के जरिए अपने घर को परिवार को सही प्रकार से मैनेज करके चलेंगे इसलिए आम आदमी पार्टी को इस बार जनता जीत दिलाएं।