17 वी टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट दो दिवसीय किंग्स हाई स्कूल में कराया गया जिसमें 10 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें देहरादून हरिद्वार बागेश्वर चंपावत चमोली रुड़की हरिद्वार उधम सिंह नगर आदि टीमों ने प्रतिभाग किया

खबरे शेयर करे -

दिनेशपुर। 17 वी टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट दो दिवसीय किंग्स हाई स्कूल मैं कराया गया जिसमें 10 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें देहरादून हरिद्वार बागेश्वर चंपावत चमोली रुड़की हरिद्वार उधम सिंह नगर आदि टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें उधम सिंह नगर की तरफ से न्यू एरा एकेडमी ने सेमीफाइनल में आर्यन स्कूल को हराया एवं फाइनल में अल्मोड़ा टीम को 30 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, विजेता और उपविजेता टीम को किंग्स हाई स्कूल के प्रबंधक श्री आलम जीत सिंह, डॉक्टर वीर सिंह एवं उत्तराखंड टेनिस बॉल एसोसिएशन के जनरल सचिव ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया,
फाइनल मैच में न्यू एरा एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 55 रन का लक्ष्य दिया जिसमें उज्जवल ने 18 रन योगेश ने 12 रन नवल ने 15 रन चंदन 8 रन बनाकर योगदान दिया, लक्ष्य का पीछा करने वाली अल्मोड़ा टीम 25 रन पर सिमट गई, न्यू एरा अकैडमी के तरफ से उज्जवल ने 3 विकेट , चंदन 3 विकेट साजिद 2 विकेट लेकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ,जिसमें उज्जवल मैन ऑफ द सीरीज रहे,
इसमें मैच में अंपायर की भूमिका अभिषेक गुप्ता और सौरभ ने निभाई,
विजेता एवं उपविजेता टीम को किंग्स हाई स्कूल के प्रबंधक आलम जीत सिंह ,डॉक्टर वीर सिंह, उत्तराखंड टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के के सचिव अमजद उस्मानी जी और गोविंद परिहार, रोहित सिंह राजेश अभिषेक गुप्ता बंटी अमन सौरभ आदि मौजूद थे। वही न्यू एरा अकैडमी के प्रबंधक श्री रविंदर पाल सिंह जी एवं प्रधानाचार्य व रोहित सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *