रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि 4 जून रविवार को सद्गुरु कबीर साहेब के 625 में प्रकट दिवस पर सर्व समाज के सहयोग से रम्पुरा में प्रथम बार सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
विवाह समारोह में चार से पांच कन्याओं का विवाह होना प्रस्तावित है, बेटियों को आशीर्वाद देने अखिल भारतीय कोली एवं कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर खेमचंद कोली अपने पदाधिकारियों के साथ रुद्रपुर पहुंचेंगे। इसके साथ ही बेटियों की बारात सोनिया होटल के निकट मंदिर से चौरासी घंटा मंदिर कटोरी मंदिर से कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन दुर्गा मंदिर वार्ड नंबर 24 में पहुंचेगी, वहाँ सभी अतिथियों एवं बारात का भव्य स्वागत होगा। तत्पश्चात वैवाहिक कार्यक्रम के अनुसार जयमाला एवं फेरों का कार्यक्रम किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक हिम्मतराम कोली ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का विशेष सहयोग के साथ संजीव गुप्ता का सहयोग से कार्यक्रम हो रहा है।




