किड्स इंक्रीज कॉन्वेंट स्कूल काशीपुर में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस सफलता पूर्वक संपन्न

खबरे शेयर करे -

किड्स इंक्रीज कॉन्वेंट स्कूल काशीपुर में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस सफलता पूर्वक संपन्न

काशीपुर किड्स इंक्रीज कॉन्वेंट स्कूल, में “स्वतंत्रता दिवस: आज़ादी का जश्न] की 78वीं वर्षगांठ सफलता पूर्वक संपन्न हुई । स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। इसी परिपेक्ष किड्स इंक्रीज कॉन्वेंट स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिनमें मार्चपास्ट ,सामुहिक गीत, नृत्य,नाटक और भाषण आदि को शामिल किया गया। बच्चों ने अपने देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उनके बलिदान को कभी न भूलने का संकल्प लिया ।
स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें अपने देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए और उनके बलिदान को न भूलना चाहिए।” उन्होंने स्कूल के बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति सिंह, सलोनी सिंह, कौन दीप कौर मानसी नेगी, बंटी देवी सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


खबरे शेयर करे -