



काशीपुर। चरस व कच्ची शराब के साथ अलग अलग स्थानों से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुण्डा थाना पुलिस की टीम ने पुराना ढेला पुल के पास चैैकिंग के दौरान सलीम अहमद अंसारी उर्फ दानिश दाणा पुत्र शहाबुद्दीन निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा काशीपुर को 106 ग्राम चरस, चरस तोलने में प्रयुक्त इलैक्ट्रानिक तराजू तथा परिवहन में प्रयुक्त बाइक टीवीएस अपाचे संख्या-यूके 18पी-1087 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सलीम ने बताया कि वह कम दाम में पहाड़ से चरस व गाँजा खरीद कर लाता है तथा ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है। अभियुक्त के खिलाफ धारा वहीं, ग्राम केशरी गणेशपुर निवासी सुखदेव सिंह उर्फ देवा पुत्र काला सिंह को एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में रखे 26 पाउच करीब 54 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ ग्राम बक्सौरा हैंडपम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, उपनिरीक्षक भूमिका पाण्डे कां. त्रिलोक सिंह, हरीश प्रसाद व नरेश चौहान थे।


I completely agree with your points. Well said!