काशीपुर। मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक महिला ने अपने पति पर केस दर्ज कराया है। नगर में बड़े पोस्ट आफिस के सामने रहने वाली दीपा रानी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका पति मोहन दास मित्तल करीब सात वर्षों से बुरी तरह मारपीट व गाली गलौच कर रहा है। आरोप लगाया कि वह यह कहते हुए मारपीट कर घर से निकाल देता है कि तू अपने भाई और माँ से मुझे व्यापार करने के लिए पांच लाख रुपये लाकर दे, नहीं तो तुझे घर में नहीं रहने दूंगा। तहरीर में कहा गया कि बीती 27 सितम्बर की देर रात पति ने गाली गलौच शुरु कर दी। विरोध किया तो जान से मारने की नीयत से कैंची मेरे पेट में मारने की कोशिश की। कैंची छीनने को हाथ बढाया तो कैंची मेरे दाहिने हाथ की बीच की उगुली में लगी जिससे काफी देर तक खून बहने लगा। अगली सुबह पति ने फिर गालीगलौच शुरु कर दी। विरोध करने पर बुरी तरह पीटा। शोर मचाने पर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।