रुद्रपुर। शहर स्थित जिला जजी परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा की आज नींव रखी गई है। जिसके तहत जिला न्यायालय परिसर में 1 करोड़ की लगात से जूनियर अधिवक्ताओं के लिए चैंबर्स का निर्माण किया जायेगा। वहीं शहर विधायक शिव अरोरा द्वारा विधायक निधि के तहत 23 लाख रुपये की धनराशि से अधिवक्ताओं के लिए टीन शैड निर्माण का भी शिलान्यास किया गया।
बता दें पूर्व में एक कार्यक्रम में दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर के निर्माण की घोषणा की थी, जिसके तहत घोषणा के अंतर्गत 1 करोड़ की लागत से जूनियर अधिवक्ताओं के लिए चैंबर्स निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसमें अति विशिष्ठ अतिथि के रुप में जिला न्यायधीश प्रेम सिंह खिमाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे व जिला बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुंवर सिंह मौजूद रहे। वहीं शहर के विधायक शिव अरोरा द्वारा विधायक निधि से 23 लाख रुपये की धनराशि से अधिवक्ताओं के लिए टीन शैड निर्माण कार्य का भी शिलान्यास जिला न्यायधीश प्रेम सिंह खिमाल द्वारा किया गया। जिसमें अतिथि के रुप में विधायक शिव अरोरा व जिलाधिकारी युगल किशोर पंत मौजूद रहे। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने सभी आगंतुकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।