बाल सुंदरी परिणय सेवा समिति ने 11 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह की तैयारियां की पूरी
काशीपुर। बाल सुंदरी परिणय सेवा समिति ने 11 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी कन्याओं का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया जायेगा। समिति अध्यक्ष आनंद कुमार एडवोकेट ने सामूहिक विवाह समारोह को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि उनके पिता समाजसेवी स्व. बाबूराम ने जो परंपरा शुरू की थी। वह उसे ही आगे बढ़ा रहे हैं। इस कार्य में उन्हें सभी का सहयोग मिल रहा है। बताया कि शुक्रवार, 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी के अवसर पर समिति द्वारा विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह दस बजे रामलीला मैदान से 11 दूल्हों की सामूहिक बारात निकलेगी जो कि चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुन्दरी देवी के मंदिर तक पहुंचेगी। जहां समस्त वैवाहिक कार्यक्रम मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री द्वारा संपन्न कराये जाएंगे। कहा कि समिति 2019 तक 122 निर्धन कन्याओं का विवाह करा चुकी है। इस बार यह आयोजन छठी बार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पांच सौ से अधिक लोग सम्मिलित होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।