पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 115 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत टिहरी पुलिस द्वारा श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री यथा:- अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध नगदी आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 29.01.2022 की देर रात्रि थाना नरेंद्रनगर पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एस0ओ0जी0), जनपद टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जाजल की तरफ से नरेंद्रनगर की ओर जा रहे पिकअप वाहन संख्या:-UK14CA-2139 को आगराखाल के पास रोक कर चैक किया गया तो वाहन में 03 पेटी अवैध अंग्रेजी 8 PM बरामद हुई । पुलिस टीम द्वारा वाहन के अभियुक्त चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ में अभियुक्त चालक द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य शराब फकोट में एक खाली प्लॉट में छुपा कर रखा जाना बताया जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चालक की निशानदेही पर फकोट में एक खाली प्लॉट से अन्य 112 पेटी कुल 115 अवैध अंग्रेजी शराब 8pm बरामद की गई।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दिनांक 08.01.2022 से लागू आदर्श आचार संहिता के पश्चात से टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 पंजीकृत अभियोगों में 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से 176 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 2 पेटी अवैध देसी शराब व 54 लीटर अवैध कच्ची शराब मिलाकर कुल 12,56,791 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है।

नाम पता अभियुक्त
—————————————
मनोज पंत उर्फ़ मन्नू पुत्र गणपति प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 1 ढालवाला निकट पानी की टंकी थाना मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल।

बरामदगी
—————————————-
115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8PM ( 25 पेटी बोतल, 45 पेटी हाफ व 45 पेटी पव्वे)


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *