



किच्छा।विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में आज नैनीताल लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पार्टी से रूठों को मनाने पहुंचे हैं। किच्छा विधानसभा में टिकिट न मिलने से नाराज़ सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा के आवास पर पहुंच केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने जल्होत्रा की सभी नाराजगी को दूर करते हुए, आगामी चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने की बात कही, इस दौरान केंद्रीय मंत्री भट्ट ने भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला और विपिन जल्होत्रा के साथ कमरे में बात की। जिसके बात पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि विपिन मेरे प्रतिनिधि के साथ साथ छोटा भाई भी है, परिवार में नाराजगी होती है जिसे दूर कर लिया गया है, और आगामी विधानसभा चुनाव में विपिन भाजपा को प्रचंड मतों से जिताएंगे। इस दौरान विपिन जल्होत्रा ने भी पार्टी से किसी भी प्रकार की नाराजगी न हो कि बात कही और भाजपा को चुनाव लड़ाने की बात कही।