कुण्डा थाना पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

कुण्डा थाना पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

काशीपुर। थाना कुण्डा पुलिस ने 06.19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रेक डाउन अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन चैकिंग के दौरान मुरादाबाद रोड स्थित पुराना ढेला पुल के पास से वसीम पुत्र मौहम्मद रहीस निवासी गंगे बाबा रोड काशीपुर को एक प्लास्टिक की पन्नी मे 6.19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। दौराने पूछताछ अभियुक्त ने बताया कि स्मैक को अंधेरा होने पर बेचने के लिये लाया था। रात्रि में स्मैक खरीदने वाले यहां आते हैं। उक्त स्मैक को सस्ते दाम में मौहल्ला अल्ली खां के रहने वाले शहनवाज से खरीदकर लाना तथा ज्यादा दाम में ग्राहकों को बेचकर मुनाफा कमाना एवं खुद भी स्मैक पीने का आदी होना बताया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त द्वारा अपने विरुद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत होना बताया गया है, जिसकी जानकारी ली जा रही है। समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर,
उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कांस्टेबल सुमित कुमार थे।


खबरे शेयर करे -