



किच्छा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा आगामी 2 फरवरी को रुद्रपुर रोड स्थित ग्रांड हैरिटेज रिसोर्ट परिसर में कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ के समर्थन एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी। कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के विचारों को सुनने के लिए कांग्रेस जनों, समर्थकों, जनता से ग्रांड हैरिटेज परिसर रिसोर्ट में पहुंचने की अपील की है।
किच्छा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ ने बताया कि आगामी 2 फरवरी को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक रुद्रपुर रोड स्थित ग्रांड हेरिटेज रिसोर्ट परिसर निकट बसन्त गार्डन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ के पक्ष में वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए अपील करेंगी। कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों, कांग्रेस समर्थकों तथा देव तुल्य जनता से अपील की है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के विचारों को सुनने के लिए वर्चुअल सभा स्थल पर पहुंचने का कष्ट करें।
सभी से नम्र निवेदन है कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर पधारें।