



रुद्रपुर आर.ए.एन किड्स स्कूल के प्रांगण में क्लास II का एनुअल बोनांजा “माया- दा मैजिक” बड़े ही धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयर मैन विंग कमांडर एच. के.राय, विद्यालय के प्रबंधक मोहित राय,निधि राय, विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा कर्नाटक द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया |
छोटे-छोटे बच्चों ने अपने विभिन्न प्रकार के नृत्य जैसे इंद्रधनुष का जादू, क्रिसमस का जादू, जादू देशभक्ति का, एकीकरण का जादू से सबका मन मोह लिया| छोटे बच्चों द्वारा संगीत की प्रस्तुति भी सराहनीय थी कार्यक्रम में माता-पिता के लिए कई खेलों का आयोजन किया गया | इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक निधि राय तथा प्रधानाचार्या रेखा कर्नाटक ने बच्चों को तथा उनके माता-पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |