जसपुर स्थित नेक्टाफ्रेश एग्रो फूड्स प्रा. लि. में हुआ विश्वकर्मा पूजन

खबरे शेयर करे -

जसपुर स्थित नेक्टाफ्रेश एग्रो फूड्स प्रा. लि. में हुआ विश्वकर्मा पूजन

जसपुर। महुआडाबरा नगर पंचायत स्थित नेक्टाफ्रेश एग्रो फूड्स प्रा. लि. में विश्वकर्मा जयंती आज अत्यंत धूमधाम से मनाई गई। हवन-पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण और फिर भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में एकत्रित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विश्वकर्मा पूजा के लिए कल-कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा का महत्व है। इस दिन लोग व्यापार में तरक्की व उन्नति के लिए अपने औजारों और मशीनों की भी पूजा करते हैं। हर साल विश्वकर्मा पूजा का पर्व 17 सितंबर को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा का अवतरण हुआ था। इसी वजह से इस दिन को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा को स्वर्ग लोक, पुष्पक विमान, कुबेरपुरी जैसे सभी देवनगरी का रचनाकार कहा जाता है। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज नेक्टाफ्रेश एग्रो फूड्स प्रा. लि. में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पं. अतुल शर्मा ने प्लांट स्वामी राकेश चौहान एवं उनके परिवार से पूजा-अर्चना कराई। पूजा-अर्चना के उपरांत मीडिया से मुखातिब प्लांट स्वामी राकेश चौहान ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने देवताओं के अस्त्रों से लेकर उनके सिंहासन और महलों का निर्माण किया है। विश्वकर्मा ने सोने की लंका से लेकर श्री कृष्ण की द्वारिका और पांडवों के इंद्रप्रस्थ का निर्माण भगवान विश्वकर्मा द्वारा ही किया गया था। भगवान विश्वकर्मा ने ही महर्षि दधीचि की हड्डियों से इंद्र के लिए वज्र बनाया था। उन्होंने अपने वर्कर्स को भी श्री विश्वकर्मा जी के समान बताया। इस अवसर पर संजीव सिसौदिया, विकेश चौहान, अनुज चौधरी, राम बहादुर, शोभा रानी व पवन देवी मुख्यतः उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -