रुद्रपुर। बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली और संगठन के पदाधिकारी की मौजूदगी में समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने बंगाली समुदाय के तरफ से रुद्रपुर विधानसभा में बंगाली कैंडिडेट के रूप में विधायक पद की दावेदारी के लिए पत्र सौंपा। विश्वास ने कहा बंगाली समाज और बंगाली कल्याण समिति अगर आदेश देगा तो 2022 में रुद्रपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतकर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कई वर्षों से बंगाली समुदाय के जो विभिन्न मांग है उनको लेकर कार्य किया जाएगा और कार्य कर भी रहे कई वर्षों से रुद्रपुर विधानसभा में जिस प्रकार से कई वर्षों में महिलाओं गरीबों और मजदूरों के संग प्रताड़ना बड़ा है इन सभी चीजों को देखते हुए रुद्रपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बंगाली कल्याण समिति ने घोषणा किया है कि तीनों क्षेत्र से निर्दलीय या नेशनल पार्टी से अपने बंगाली समाज के कैंडिडेट को चुनाव लड़ाया जाएगा। फैसले का स्वागत करते हुए समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष और उनके पदाधिकारियों के सामने अपनी पद की दावेदारी पेश की और दावेदारी पेश करते हुए कहां की युवा और क्षेत्र की गरीब जनता उनके साथ खड़ी है और वह चाहते हैं कि रुद्रपुर विधानसभा से युवा जागरुक और इमानदार कैंडिडेट बंगाली समाज की तरफ से चुनाव लड़े और कई महीनों से रुद्रपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों और विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव का प्रचार प्रसार का कार्य कर रहे हैं अब प्रबल दावेदार के रूप में विधानसभा से दावेदारी कर रहे हैं। कई संघर्षों में युवा के रूप में प्रतिभाग कर चुके हैं और कई संघर्ष को अंजाम तक पहुंचा चुके हैं आगे भी अगर समाज की इस बड़ी जिम्मेदारी को अगर विश्वास को मिलती है तो उसका भी निर्वाह पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करेंगे। बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली जी ने दावेदारी पत्र स्वीकार करते हुए समाज की दिशा और दशा और समाज के प्रति इसी प्रकार कार्य करते रहे उसके लिए उन्होंने मार्गदर्शन किया।
सुब्रत कुमार विश्वास के समर्थन में रामचंद्र राय, अशोक विश्वास, अमित बेध, समीर राय, नारायण महाजन, विक्की विश्वास, कौशल विश्वास, राजा हालदार, दिनेश मंडल, मिथुन पहाड़, मनोज, दीपांकर, नरेश कपाली, सुखदेव, निरंजन, मोहित आदि उपस्थित थे।