बस और डंपर की भिड़त मे दो लोग घायल।

खबरे शेयर करे -

सुल्तानपुर पट्टी-उत्तराखंड परिवहन की बस संख्या यू के-06 पी ए 0853 काशीपुर से रुद्रपुर की तरफ जा रही थी सुल्तानपुर पट्टी बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से आ रहे डंपर संख्या-यूपी 22 टी 1777 ओवरटेक करते हुए बस में टक्कर मार दी। डंपर चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गया। बस मे घायल राधेमोहन त्रिपाठी पुत्र राममड़ी त्रिपाठी निवासी महुआखेड़ा ब ओमपाल सिंह पुत्र करन सिंह को निजी लोगो की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया बस चालक ने अपना नाम रुद्रपुर के भूत बंगला निवासी वसीम खान पुत्र महमूद खान ब परिचालक ने चंद्रपाल पुत्र होरी लाल निवासी खेड़ा कालोनी बताया। घायलो को निजी अस्पताल मे उपचार कराकर उन्हें दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
एसआई- बिशनलाल आंगरी ने बताया कि रोडवेज चालक की तरफ से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बस को पुलिस चौकी में खड़ा किया गया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *