बाजपुर। केन्द्रीय रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने बाजपुर चीनी मिल का दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा। चीनी मिल जीएम हरवीर सिंह ने चीनी मिल के क्रियाकलापों से केन्द्रीय राज्यमंत्री भट्ट को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने चीनी मिल श्रमिकों व गन्ना किसानों से भी बातचीत की। चीनी मिल व डिस्टलरी के निरीक्षण उपरान्त पत्रकारों से रूबरू होते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री भट्ट ने कहा कि देश की पहली चीनी मिल की दुर्दशा बेहद चिन्तनीय है।चीनी मिल में आधुनिक मशीनें लगाकर इसकी दशा को सुधारा जाएगा। साथ ही डिस्टलरी के बंद होने के कारणों की जाँच करवाकर डिस्टलरी को पुनः चालू करवाया जाएगा। श्री भट्ट ने कहा कि बाजपुर चीनी मिल व डिस्टलरी के दिन अब बहुरेगें। केन्द्र व राज्य सरकार इसे लेकर काफी गंभीर हैं। भट्ट ने बताया कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। बाजपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 140 करोड़ रूपये की लागत से पेयजल योजनाओं पर कार्य चल रहा है। हर नल में जल पहुँचाना सरकार का लक्ष्य हैं। क्षेत्रीय जनता की माँग पर उन्होंने बाजपुर सीएचसी में नेत्र अनुभाग में उपकरणों को क्रय करने हेतु 18 लाख रूपये की धनराशि सांसद निधि से अवमुक्त की हैं। अब क्षेत्रवासियों को आँखों के ऑपरेशन हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा।अब बाजपुर सीएचसी में ही आँखों के ऑपरेशन की सुविधा आम जन को प्राप्त होगी। इसके बाद भट्ट ने सिंचाई विभाग अतिथि गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्यायें सुनी व संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर भट्ट, प्रमुख भाजपा नेता सुरेन्द्र नामधारी, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी, चीनी मिल जीएम हरवीर सिंह, एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी, सीसीओ राजीव अरोरा, मेजर सिंह, हेम काण्डपाल, दीपक श्रीवास्तव, विकास पंवार, यशपाल राजहंस, राजू पंडित, टिंकू यादव, महेश राठौर आदि थे।