चेयरमैन गित्ते ने सीएम धामी को संबोधित ज्ञापन चीनी मिल जीएम को सौंपा

खबरे शेयर करे -

चेयरमैन गित्ते ने सीएम धामी को संबोधित ज्ञापन चीनी मिल जीएम को सौंपा

#चीनीमिलकेरिक्तपदोंपरस्थानीयबेरोजगारोंकोदीजायें_नियुक्ति

बाजपुर।चीनी मिल बाजपुर में रिक्त चल रहे सैंकड़ों पदों पर स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्ति दिये जाने एवं मृतक आश्रितों के समायोजन की माँग को लेकर चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने समर्थकों सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन चीनी मिल बाजपुर के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह को सौंपा। चेयरमैन गित्ते ने कहा कि स्थानीय बेरोजगार काफी समय से रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं, उनको चीनी मिल बाजपुर में रिक्त पदों पर तैनाती दी जानी चाहिए। उन्होंने चेतानी देते हुए कहा कि यदि जल्द माँग पूर्ण न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सभासद जगतजीत सिंह, मौ. आसिफ, व्यापारी नेता संजय रूहेला, स. नत्था सिंह धवन, बंशीधर मिश्रा, हरजिन्दर सिंह, जुबेर अली, राजू, सुरेन्द्र, वाजिद अली, पिन्टू, वसीम, सुनील, राजू सिंह, विवेक पाण्डेय, भारत भूषण, नन्दलाल यादव आदि थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *