



रुद्रपुर। चुनाव को लेकर पुलिस सख्त रवैया अपना रही है। ऊधमसिंह नगर जिले में पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर बीती 8 जनवरी से अब तक कई निरोधात्मक कार्यवाही की गई हैं। जिसमें अब तक गुंडा एक्ट के 128 मामलों में कार्यवाही की गई, जिसमें 70 अभियुक्तों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है।
➡️ गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियोग 14 एफआईआर, अभियुक्त 68
➡️ 110जी के कुल मामले 214 में 64 पाबंद।
➡️ शस्त्र जमा की कार्यवाही 95 प्रतिशत
➡️ अवैध शस्त्र की बरामदगी तमंचे 44, कारतूस 77, चाकू 23
➡️ 107/116 में 9,901 मामलों में कार्यवाही की गई जिसमें 6,481 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया।
➡️ 147 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
➡️ अवैध शराब की बरामदगी 9132.25 लीटर।
➡️ स्मैक की बरामदगी 449 ग्राम।
➡️ अवैध नकदी की बरामदगी 67,27,478 रुपये
➡️ आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित अभियोग 25 एफआईआर, 1 एनसीआर।