



रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की 15वी बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण दीपक रावत की अध्यक्षता में डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बोर्ड बैठक में 12 प्रस्ताव रखे गये जिसमें से 10 प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा सहमति प्रदान की गई, जबिक 2 प्रस्ताव अस्वीकार किये गये। बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि 50 वर्ग मीटर तक के छोटे व्यवसायिक भवन में पार्किंग व्यवस्था न होने पर सर्किल रेट का 10 प्रतिशत, मिनिमम 50 हजार रूपये शुल्क का निर्धारण किया गया, जिसका उपयोग शहर में पार्किंग सुविधाओं के विस्तार हेतु किया जायेगा।
मैसर्स टैकमेट इण्डिया प्राइ.लिमिटेड के कार्मिकों द्वारा रूद्रपुर एवं काशीपुर महायोजना-2041 के ड्राफ्ट का प्रस्तुतीकरण बोर्ड के समक्ष किया गया। जिसमें बोर्ड सदस्यों ने शिक्षा, चिकित्सा, ट्रान्सपोर्टेशन, पार्किंग, ट्रैफिक, पोल्यूशन कन्ट्रोल, सीवर लाइन, वाटर सप्लाई, फायर सर्विस आदि सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश काण्डपाल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण एनएस नबियाल, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, अभय प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता विजय कुमार माथुर, मुख्य नगर नियोजक शशि मोहन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
Недорогой вызов электрика в Москве
Вызвать электрика в Москве https://elektrik-master-msk.ru .