एक्शन में एसएसपी मंजूनाथ : जसपुर कांवरियां प्रकरण में FIR के निर्देश, अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी सख्त कार्यवाही

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। जसपुर कांवरियां प्रकरण पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी एक्शन मोड में आ गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने प्रकरण पर जांच व FIR करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की बात भी कही है। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी खंगालकर माहौल बिगाड़ने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी को भी निर्देशित किया है। एसएसपी के आश्वासन के बाद कांवरियों का गुस्सा शांत हुआ, जिसके बाद वह सड़क से उठ गए और पुनः यात्रा शुरू कर दी।
बता दें हरिद्वार से एक शिव भक्त कांवर में जल लेकर आ रहा था, इन दौरान जसपुर के पास किसी व्यक्ति द्वारा उसपर कुछ आपत्तिजनक पदार्थ फेंक दिया गया था। जिससे गुस्साए कांवरियों ने सड़क को जाम कर दिया था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस भी एक्टिव हो गई थी। तुरंत एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह व सीओ वंदना वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और गुस्साए कांवरियों को मनाने में जुटे रहे। जिसके बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी की सक्रियता व निर्देशन के चलते मामला शांत हो गया। एसएसपी ने पूरे प्रकरण की गंभीरता को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं और प्रकरण को अंजाम देने वाले उपद्रवियों की सीसीटीवी के माध्यम से शिनाख्त को निर्देशित किया है और तुरंत गिरफ्तारी की बात कही है। वहीं घटना के बाद से रुद्रपुर शहर में भी चैकिंग शुरू हो गई है और पुलिस सक्रिय हो गयी है। एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में गाबा चौक समेत अन्य जगह चेकिंग की जा रही है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *