रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के जिलाधिकारी एक्शन मोड में हैं। बीते दिनों एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई थी, जिनकी संपत्ति कुर्क व जब्तीकरण के लिए जिलाधिकारी से अनुमोदन किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने अभियुक्त फाजिल खां की करीब 1 करोड़ की संपत्ति व अभियुक्त वसीम के दो मकान कीमत करीब 30 लाख रुपये व 9 मोटरसाइकिल, 1 कार व 1 टैम्पू, 1 पिकअप को कुर्क करने के आदेश जारी किये हैं।
बता दें अभियुक्त फाजिल खां एनडीपीएस एक्ट का आरोपित है, जिसपर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने गैंगस्टर लगाई थी व संपत्ति जब्त के लिए जिलाधिकारी से अनुमोदन किया था। जिस क्रम में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने पचास लाख कीमत की जमीन, 20 लाख कीमत का मकान व करीब 1 करोड़ लागत की कोठी को उत्तरप्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत कुर्क करने का आदेश दिया है। साथ ही अभियुक्त वसीम गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत गैंगस्टर में वांछित था। जिसपर कार्यवाही करते हुए डीएम ने 10 लाख कीमत का एक मकान, 20 लाख की कीमत का एक मकान, 9 मोटर साइकिल, एक कार, एक पिकअप व एक टैम्पू को कुर्क करने का आदेश दिया है।