अवैध खनन पर जिलाधिकारी सख्त, SDM बाजपुर व उपनिदेशक खनन ने की CCTV जांच; कई स्टोन क्रेशर तत्काल रुप से बंद

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। जनपद में अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश लगाने की दिशा में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत पूरी गंभीरता से कार्यवाही कर रहे हैं। इसकी बानगी एकबार पुनः देखने को मिली जब अवैध खनन की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने संयुक्त जांच दल का गठन कर अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही की। जिलाधिकारी ने खनन क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच हेतु उप जिलाधिकारी बाजपुर तथा उप निदेशक खनन द्वारा जांच की गई।
संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को शिवा स्टोन क्रेशर, आसा स्टोन क्रेशर, एलएससी गोबर, राघव नेचुरल्स, बालाजी कॉन्ट्रैक्टर, फतह स्टोन क्रेशर, सिंह मिनरल्स गऊ घाट, बांके बिहारी स्टोन क्रेशर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच की गई। जांच में पाया गया की अधिकांशतः के द्वारा रात्रि 12 बजे से प्रातः 6 बजे तक खनिज क्रय किए गए हैं जोकि अवैध की श्रेणी में है। कुछ स्टोन क्रेशर रिकॉर्डिंग नहीं दिखा पाए(जो कार्य नहीं कर रहे थे)। जिलाधिकारी ने संयुक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर इन सभी स्टोन क्रेशर को अग्रिम आदेशों तक, तत्काल बंद करने के निर्देश दिए।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *