श्री कृष्ण प्रणामी बिहार के श्री सिद्धेश्वर मंदिर में हुआ कुमाऊनी बैठकी होली का आयोजन
काशीपुर। यहां बैठकी होली का जश्न शुरू हो गया है। जगह-जगह बैठकी होली की धूम मची है। जमकर अबीर-गुलाल लगाया जा रहा है। महिलाएं होली के गीतों पर थिरक रही हैं। जगह-जगह घरों में महिलाओं के द्वारा बैठकी होली का आयोजन कर धूम मचाई जा रही है। शनिवार सायं गिरिताल के निकट दुर्गा कॉलोनी में कृष्ण प्रणामी विहार के समीप गोलू गार्डन के निकट स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित कुमाऊंनी बैठकी होली में महिलाओं ने ढोलक की थाप व मंजीरों पर गीत गायन करने के साथ ही नृत्य कर होली मनाई। इस दौरान हिंदी व कुमाऊंनी भाषा में होली गीत गायन कर महिलाओं ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने एक दूसरे को रंग-अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
बैठकी होली में महिला होल्यारों ने कान्हा जिद न करो, होली खेल रहे हैं राजा दशरथ के वीर, होली खेली शिव जाके जट में विराजे रंग, अबीर ले आओ गुलाल ले आओ, आज गुलाल मलूंगी मैं उनके, जैसे गीत गाकर माहौल होलीमय कर दिया। होल्यार श्रीमती चंद्रा पांडे ने बताया कि होली का त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारे का त्योहार है। इस त्योहार में एक-दूसरे को लगाया गया रंग भाईचारे को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को इस त्योहार को आपसी प्रेम से मनाना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर गुजिया व अन्य पकवान एक-दूसरे को खिलाते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य व होली पर्व के शांतिपूर्वक संपन्न होने की कामना की गई। इस अवसर पर ज्योति खनूलिया, डा. शुभ्रा शर्मा, मीनाक्षी भारद्वाज, किरन लोहनी, पुष्पा पपनै, रेखा गोस्वामी, कमला सुयाल, सुनीता जोशी, जया पांडे, गीता रावत, गीता पुरी, शगुन, चित्रा, आशा पाठक, हेमलता उपाध्याय, रुचि वर्मा व साध्वी शर्मा आदि मुख्यतः उपस्थित रहीं।