कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे किच्छा, बेहड़ के समर्थन में बनाया माहौल

खबरे शेयर करे -

किच्छा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नवीन गल्ला मंडी में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा की पहले देश में प्रधानमंत्री होता था जो किसानों,मजदूरों ,जनता एवं सबकी सुनता था और जनता के लिए हमेशा दरवाजे खुले रहते थे परंतु अब प्रधानमंत्री नहीं बल्कि तानाशाह राजा है जो केवल सुनाता है सुनता नहीं है।
नगर की नवीन गल्ला मंडी परिसर में कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ समेत नैनीताल एवं उधम सिंह नगर की विधानसभाओं के कांग्रेसी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना संबोधन शुरु करते हुए कहा कि केंद्र में किसान विरोधी बैठी सरकार ने तीन काले कृषि कानून बनाए जिसका देश के किसानों ने खुला विरोध करते हुए तीनों कानूनों के खिलाफ जंग लड़ी सरकार को 1 इंच जमीन ना देने पर अड़े रहे मैं उन सभी किसानों को बधाई देता हूं। राहुल गांधी ने अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि किसान अन्नदाता है देश के लिए मजबूत स्तंभ है उसका मजबूत होना देश का मजबूत होना है। उन्होंने कहा कि किसान देश को रास्ता दिखाता है देश को मजबूत बनाता है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अंग्रेजों से लड़ाई में उद्योगपति आगे नहीं आए बल्कि देश का किसान और मजदूरों ने देश की आजादी की लड़ाई अंग्रेजों से लडी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ पार्टनरशिप कर के देश में हरित क्रान्ति लाने का काम किया किसानों को खुशहाल बनाने का काम किया। जब केंद्र की भाजपा सरकार ने देश में तीन कृषि काले कानूनों को लागू किया तो किसानों ने देश की सरकार को बताया कि हिंदुस्तान की सच्चाई की लड़ाई में हम हटने वाले नहीं हैं हम बिकने वाले नहीं हैं पीछे हटने वाले नहीं है डरने वाले नहीं हैं इस सरकार को यह बताना जरूरी हो गया था। देश में किसान अपनी मांगों को लेकर अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट है और कांग्रेस उसके साथ खड़ी रही है। अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो हिंदुस्तान हैं एक अमीरों का दूसरा गरीबों का, अमीरों के हिंदुस्तान में कानून का डर नहीं है हिंदुस्तान में बहुत ज्यादा लोग नहीं हैं केवल 100 लोग हैं जिनके पास हिंदुस्तान के 40% लोगों से ज्यादा का धन है इतना आर्थिक असंतुलन इसी देश में है दूसरी तरफ के हिंदुस्तान में महंगाई बेरोजगारी है उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में दो हिंदुस्तान नहीं चलेंगे अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का समय गोल्डन पीरियड था उस समय सरकार के दरवाजे किसानों के लिए खुले हुए थे उस समय के हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री था आज के समय में हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री नहीं बल्कि तानाशाह राजा बैठा है उस समय अपने लोगों से बातचीत होती थी किसानों मजदूरों से बातचीत होती थी लेकिन आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं है तानाशाह राजा है जिसे चंद लोगों की जरूरत है देश के किसानों की व्यापारियों की जरूरत नहीं है राहुल गांधी ने उपस्थित भीड़ से सवाल करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के किसान कोरोनावायरस काल में सड़कों पर थे क्या प्रधानमंत्री ने उनसे बात की क्या उन्होंने किसानों मजदूरों गरीबों से बात करने की कोशिश की लोगों ने हाथ उठाकर जवाब दिया नहीं नहीं। तानाशाह राजा नरेंद्र मोदी ने न किसानों से बात की ना मजदूरों से बात की ना कोई निर्णय लिया। जनता को चुप कराया जा रहा था अगर जनता चुप नहीं रह रही थी तो उन्हें ई डी जैसी जांच एजेंसियों से डराने धमकाने की बात की जा रही थी।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए किच्छा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ ने राहुल गांधी को स्मृति चिन्ह चरखा भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया। पार्टी प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ ने अपने संबोधन में कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं की जनता जनार्दन के आशीर्वाद से उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में केंद्र मैं आपके नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और देश का किसान मजदूर व्यापारी खुशहाल होगा। इससे पूर्व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, राजेंद्र यादव, विजय चौधरी समेत एवं वरिष्ठ नेता तथा नैनीताल एवं उधम सिंह नगर विधानसभाओं के कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद रहे। रैली स्थल पर कड़े सुरक्षा प्रबंध प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती गई सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद के कारण रैली स्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण एवं सामान्य बनी रही।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *