नैनी पेपर मिल में 52वें सुरक्षा सप्ताह का आरंभ ध्वजारोहण कर किया गया

खबरे शेयर करे -

नैनी पेपर मिल में 52वें सुरक्षा सप्ताह का आरंभ ध्वजारोहण कर किया गया

 

 

काशीपुर। नैनी पेपर मिल प्रांगण में 52वें सुरक्षा सप्ताह का आरम्भ ध्वजारोहण कर किया गया। सर्वप्रथम कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के प्रति शपथ ग्रहण की गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कम्पनी के कार्यकारी निदेशक मयंक अग्रवाल एवं प्लांट हेड मुकेश व्यागी ने अपने उद्बोधन में कम्पनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुये सुरक्षा के प्रति सभी को दृदृढसंकल्पित होकर कार्य करने का आवाहन किया। जिसमें इस बात पर विशेष बल दिया गया कि आगामी वर्ष में कम्पनी में बगैर दुर्घटना शून्य नुकसान वर्ष के रूप में मनाया जाये। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता कर्मचारियों को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें जागरूकता हेतु एक प्रर्दशनी भी लगायी गयी तथा सुरक्षा से जुड़े आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ तमाम स्लोगन एवं पोस्टर्स को भी प्रदर्शित किया गया। उक्त आयोजन में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ विजेता कर्मचारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के तहत सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतिस्पर्धायें आयोजित की जायेगी। अन्त में सुरक्षा अधिकारी जय सिंह राजपूत द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में दिये गये महत्वपूर्ण सहयोग एवं योगदान के लिये सभी का अभिवादन करते हुये आभार व्यक्त किया गया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *