जनप्रतिनिधियों का आश्वासन रहा फीका : जिन्होंने दिया व्यापारियों को धोखा, क्या जनता दोबारा देगी उन्हें मौका

खबरे शेयर करे -

रजत शर्मा (ऊधमसिंह नगर)

ओछी राजनीति का शिकार बने व्यापारी, विधायक व मेयर के आश्वासन के बाद भी उजड़ गया रोजी रोटी का सहारा

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। बीते दिनों बाजार में चले पीले पंजे के बाद अब व्यापारी आर पार की लड़ाई के लिए मैदान में ऊतर गए हैं। व्यापारी निगम में हंगामें से लेकर विधायक कार्यालय तक निरंतर लड़ाई लड़ रहे हैं और विस्थापन की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि शहर के जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके साथ छल किया गया है। जनप्रतिनिधियों ने एक ओर उन्हें संतावना दी तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन की मिलीभग से राम मनोहर लोहिया मार्केट को उजड़वा दिया। विधायक व मेयर ने व्यापारियों को काफी आश्वासन दिया, जिसके बाद भी बाजार को उजाड़ दिया गया।
सुनिये कुछ दिन पूर्व ही शहर के विधायक शिव अरोरा ने व्यापारियों को दिया था आश्वासन

आश्वासन के बाद भी राम मनोहर लोहिया बाजार को पूरी तरह से उजाड़ दिया गया और जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बने रहे। इससे पूर्व में शहर के मेयर रामपाल सिंह द्वारा भी दुकानें हटाये जाने में नगर निगम से कोई सहयोग न दिये जाने की बात कही गई थी। जिसके बाद भी दुकानें हटाये जाने में नगर निगम की टीम व जेसीबी कार्यवाही करती दिखी। वहीं विधानसभा सत्र से पूर्व विधायक शिव अरोरा ने भी दुकानें न हटाये जाने का आश्वासन व्यापारियों को दिया था। जिसके बाद भी प्रशासन का पीला पंजा दुकानों पर चला और करीब 125 दुकानें उजाड़ दी गई। अब देखने वाली बात होगी कि व्यापारियों के साथ धोखा देने वाले इन जनप्रतिनिधियों को जनता दोबारा मौका देती है या छल की ऐसी राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाती है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *